प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के बीएचयू पहुंचे और मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों का अभिवादन किया और फिर गाड़ी में सवार होकर रोड शो निकाला. रोड शो के दौरान जहां जहां से भी पीएम मोदी का काफिला निकला रहा है हजारों की तादाद में लोगों की मौजूदगी है. यह रोड शो भारतीय जनता पार्टी के लिए खास इस मिए हो जाता है क्योंकि अभी भी चार चरणों में वोटिंग बाकी है और बीजेपी इस रोड शो के दौरान उन सभी सीटों पर प्रभाव डालने की कोशिश करेगी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
On Thursday PM Narendra Modi held a road show in Varanasi. PM Narendra Modi started the road show by paying tribute at a statue of Madan Mohan Malviya. A large crowd, many in it wearing saffron scarf and cap participated in the road show. The road show of PM Narendra Modi in Varanasi is crucial for BJP as the voting for four phases of the Lok Sabha election have to take place, and through this road show BJP and PM Narendra Modi will try to leave impact on all those seats where polling still has to take place.