scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान के बुरे दिन आने वाले हैं?

पाकिस्तान के बुरे दिन आने वाले हैं?

ये पहली बार हुआ है जब विदेश सचिव के पद पर रहे किसी शख्स को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. एस जयशंकर करीब तीन साल विदेश सचिव रहे और अब विदेश मंत्री हैं. तो क्या पीएम मोदी ने ये तय कर लिया है कि पाकिस्तान के साथ कोई नरमी नहीं होगी? तो क्या पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि चीन के साथ रिश्तों में बदलाव आएगा? तो क्या पीएम मोदी और एस जयशंकर की जोड़ी दुनिया को मुठ्ठी में तय करने की तैयारी कर रही है.? देखें वीडियो.

In the second term of Modi Government, first time a Foreign Secretary will take charge of the Ministry of External Affairs. S Jayshankar was foreign secretary for three years and now he will handle responsibilities of the overseas issues. Is appointment of S Jayshankar as Foriegn Minister holds strong message for Pakistan?

Advertisement
Advertisement