देश को 9 हजार करोड़ की चपत लगाने वाला विजय माल्या आज भारत की पकड़ में आते-आते रह गया. भारत की प्रत्यर्पण अर्जी पर लंदन की अदालत ने माल्या को तलब किया. पुलिस ने माल्या को हिरासत में ले लिया लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी. माल्या फिलहाल बच गया है लेकिन आजादी के दिन अब लदने वाले हैं.माल्या की गिरफ्तारी मोदी सरकार के लिए, ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों के लिए कामयाबी से भरी खबर थी लेकिन चंद घंटे के भीतर ही ये साफ हो गया कि माल्या की घरवापसी में अभी वक्त लग सकता है. खुद माल्या ने ट्वीट कर मीडिया पर तंज किया और विरोधी दलों ने मोदी सरकार पर जिम्मेदार ठहराया.