scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या RSS का नाम लेने से चलेगी दिग्विजय की दुकान?

हल्ला बोल: क्या RSS का नाम लेने से चलेगी दिग्विजय की दुकान?

हल्ला बोल में हम बात करेंगे दिग्विजय सिंह और उनके सेकुलर बयानों के बारे में. अक्सर विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने RSS और BJP को आतंकवाद के मसले पर घेरने की कोशिश की है. मध्य प्रदेश से पकड़े गए ISI एजेंट्स के हवाले से दिग्विजय सिंह RSS और BJP के लोगों पर ISI से पैसे लेने का आरोप मढ़ा है. अगर हम थोड़ा फ्लैशबैक में जाएं तो देखा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव के वक्त दिग्विजय सिंह, कंप्यूटर बाबा के साथ खूब पूजा-पाठ करते दिखाई दे रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर वह अपने पुराने एजेंडे पर हैं. जानिए इस मुद्दे पर क्या है पैनेलिस्ट्स की राय.

War of words broke out between Bharatiya Janata Party(BJP) and Congress after the controversial remarks by senior Congress leader Digvijaya Singh. On Sunday, Digvijaya Singh claimed that Bajrang Dal and Bharatiya Janata Party (BJP) are taking money from ISI (Pakistan spying agency Inter-Services Intelligence). He also claimed that non Muslims are spying for ISI, more than Muslims. In Halla bol, we will discuss what Digvijaya Singh remarks mean and why is he not stopping giving such statements. Know what our panelists have to say on this issue.

Advertisement
Advertisement