scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: पश्चिम बंगाल का चुनाव पथ, खून से लथपथ!

हल्ला बोल: पश्चिम बंगाल का चुनाव पथ, खून से लथपथ!

पश्चिम बंगाल के चुनाव ने एक बार फिर देश का ध्यान खींचा है. एक बार फिर बंगाल में देश के अन्य हिस्सों से बहुत ज्यादा वोटिंग हुई तो हिंसा भी जमकर हुई. बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष पर हमले हुए तो प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भी धक्कामुक्की हुई. इस हिंसा पर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने आ गईं हैं. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया तो ममता बनर्जी ने बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं को घेर लिया. राज्य चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है. आज के हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर चर्चा होगी.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

West Bengal has once again grasped the attention of the country. In the sixth phase polling, heavy voting, in comparison to other parts of the country, took place in Bengal, but along with heavy voting, once again, the polling in West Bengal have been marred with violence. In the sixth phase, BJP candidate Bharti Ghosh and BJP state President, Dilip Ghosh has been attacked. The BJP accused the TMC of indulging in violence during polls. The State Election Commission (EC) seeks report on the issue. Today in Halla Bol we will discuss issue of violence in West Bengal.

Advertisement
Advertisement