scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: CBI चीफ के पीछे जासूस?

हल्ला बोल: CBI चीफ के पीछे जासूस?

क्या छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा की जासूसी कराई जा रही है. दरअसल, आज सुबह उनके घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने चार संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ की. पता चला वो चारों IB के चार स्टाफ हैं. इसके बाद सियासत गरमा गई. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को चिट्ठी लिखी और कहा सरकार विरोध की आवाज बुलंद करने वाले अधिकारियों को डरा रही है.

Political war of word erupt after four men of Intelligence Bureau caught outside CBI chief Alok Verma's house. Senior Congress leader Mallikarjun Khadge has written a letter to PM saying voices of officials who are trying to speak against government are being muzzled. On the other hand IB has clarified that its units routinely deployed on regular basis in sensitive areas.

Advertisement
Advertisement