scorecardresearch
 
Advertisement

हल्‍ला बोल: वेस्‍ट बंगाल में कौन चला रहा है 'कमीशन का सिंडीकेट'?

हल्‍ला बोल: वेस्‍ट बंगाल में कौन चला रहा है 'कमीशन का सिंडीकेट'?

हंगामा है बरपा, कट मनी जो ले ली है. पश्चिम बंगाल में यही हालात हैं. कट मनी यानी सरकारी योजनाओं के लाभ के बदले जो कमीशन लिया जाता है, उसको लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रोज अलग अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और दीदी पर दबाव बढ़ता जा रहा है. शायद इसी दबाव के चलते कई जगहों पर नेताओं ने लोगों से लिए पैसे लौटाने भी शुरु कर दिए हैं.

Advertisement
Advertisement