देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्व क्षेत्र में सीएए को लेकर हुई हिंसा में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी है. जिसमें एक हेड कांस्टेबल और एक आईबी ऑफिसर भी शामिल है. दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप एक ओर जहां बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर लग रहा हैं वहीं हिंसा भड़काने का आरोप आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर भी लग रहा है. आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की तस्वीरें सामने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को घेर लिया है. इस मामले में केजरीवाल कह रहे है राजनीति ना करें जो दोषी हो उसे सख्त से सख्त सजा दें. और अगर आप पार्टी का हो तो उसे डबल सजा दें. इन सबके बीच सवाल है कि आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन हैं. इसी पर देखिए हल्ला बोल सीधे ग्राउंड जीरो से अंजना ओम कशयप के साथ.