scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: कश्मीर के कसूरवारों को 'शाह' और मात!

हल्ला बोल: कश्मीर के कसूरवारों को 'शाह' और मात!

अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को टॉप एजेंडे में रखा है. जम्मू कश्मीर के दो दिनों के दौरे से लौटने के बाद गृह मंत्री ने लोकसभा में कांग्रेस को कश्मीर समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया. लोकसभा में जम्मू कश्मीर को लेकर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने अलगाववादियों की सुरक्षा और टुकड़े टुकड़े गैंग के बहाने भी कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. गृह मंत्री ने बात शुरु की तो नेहरु तक भी पहुंचे. अमित शाह के हमले के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया और गृह मंत्री पर तथ्यों से भटकाने का आरोप लगाया. आज हल्ला बोल में बात करेंगे कि क्या शाह नीति से सुलझेगा कश्मीर मसला.

Union Home Minister Amit Shah on Friday launched an scathing attack on Congress leadership while speaking at the Lok Sabha and said that the party divided India. Shah, who was on a two day visit to Kashmir, lambasted Congress for favouring separatist leaders and tukde tukde gang. Amit Shah referring to the partition of India said, Congress keeps talking about sacrifice but let me ask who divided the country first. Reacting to his statements, Congress accused Shah of misleading facts. In Halla Bol, our panelists will debate whether Amit Shah redressal policy for Kashmir work or not. Find out.

Advertisement
Advertisement