scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या चल जायेगा प्रियंका का जादू!

हल्ला बोल: क्या चल जायेगा प्रियंका का जादू!

उत्तर प्रदेश का महाचवि बनने के बाद प्रियंका ने लखनऊ में पहला रोड शो किया. साथ में राहुल गांधी भी मौजूद थे. करीब पांच घंटे के रोड शो में सर्मथकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उम़ड़ा. कांग्रेस ने प्रियंका को उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से की कमान देने के बाद धमाकेदार रोड शो और रैली से बड़ा संकेत तो दे दिया है. लेकिन सवाल ये कि क्या वो संकेत सिर्फ बीजेपी के लिए है या फिर कांग्रेस को बाहर छोड़कर एसपी और बीएसपी के लिए भी है. क्योंकि ये सुगबुगाहट शुरु हो चुकी है कि अखिलेश और मायावती ने प्रियंका के दम को तोलना शुरु कर दिया है और मुमकिन है कि अब गठबंधन महागठबधन में तब्दील हो सकता है. देखिये हल्ला बोल.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra hels a grand roadshow in Lucknow. A huge crowd gathered at the roadshow that was started from Lucknow Airport and ended at Nehru Bhawan. Congress president Rahul Gandhi and other leaders including, Jyoraditya Scidia and RPN Singh accompanied Priyanks during the roadshow. With the launch of Priyanka Gandhi Vadra into politics, Congress has made it official that the party will leave no stone unturned to prove their worth in 2019 Lok Sabha elections. Is this a sign of worry for BJP or SP BSP, find out in Halla Bol.

Advertisement
Advertisement