गुजरात के अहमदाबाद में इस वक्त नमस्ते ट्रंप की धूम है. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरा शहर सज चुका है. शहर में बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लग चुके है. ट्रंप के भारत दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. ट्रंप के भव्य स्वागत की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. ट्रंप के दौरे को लेकर तमाम तैयारियों के बीच विपक्ष पूछ रहा है कि ट्रंप के दौरे का मकसद क्या है? खास तौर पर जब ट्रंप साफ कर चुके हैं कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार डील नहीं होगी. कांग्रेस का कहना है कि ट्रंप अमेरिका में मौजूद भारतीयों को अपने चुनावों के लिए लुभाने आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के दूसरे नेता कह रहे हैं कि ट्रंप हथियार बेचने आ रहे हैं. अब सवाल ये कि ट्रंप के इस दौरे से भारत का क्या फायदा? इसी पर हल्ला बोल में करेंगे चर्चा.