तीन दिनों तक पाकिस्तानी फौज के सामने अभिनंदन जिस तरह तनकर खड़े रहे उनके तेवरों की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार शाम लाहौर से पाकिस्तान की तरफ वाघा सीमा पर पहुंच गए. पाकिस्तान यहां से उन्हें भारत को सुपुर्द करेगा. पाकिस्तानी सेना ने हमारे शेरदिल विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ तो लिया था और हालांकि जेनेवा संधि के मुताबिक उसे हर हाल में अभिनंदन को छोड़ना ही था, लेकिन उन्हें छोड़ने के लिए पाकिस्तान पैंतरेबाजी पर उतर आया. देखें हल्ला बोल.
Hundreds of people flocked the Attari border on Friday as Pakistan promised to release the Wing Commander Abhinandan Varthaman today. The nation celebrated the day with great fervour while waiting for brave Abhinandan. He was captured by Pakistan after his jet went down following a strike by an enemy missile. Watch this video for more details.