हल्लाबोल में आज हम बात करेंगे चीन के खिलाफ हिंदुस्तान के डिजिटल प्रहार की. जिन 59 चीनी ऐप्स पर भारत सरकार ने पाबंदी लगाई है उनके खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. उन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटाने के आदेश दे दिए गए है. उनके अपडेट नहीं मिलेंगी. टिकटॉक समेत 59 कंपनियों पर डाटा चोरी का आरोप है. इन कंपनियों को दो दिनों का वक्त दिया गया है. सरकार की एक कमेटी इन कंपनियों का पक्ष सुनेगी और फिर आगे के लिए फैसला लिया जाएगा. लेकिन सवाल ये कि क्या चीनी ऐप को बैन करने से उड़ेगा चीन का चैन? देखिए हल्ला बोल में ये बहस.