घाटी का सबसे खूंखार आतंकवादी घाटी में हिज्बुल के चीफ कमांडर और बुरहान वानी के बाद हिज्बुल के पोस्टर ब्वॉय रियाज नायकू को हमारे जवानों ने ढेर कर दिया. नायकू सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर था और पाकिस्तान ने उसे अपना सबसे बड़ा मोहरा बना रखा था. वह कश्मीर के युवाओं को डराकर, धमकाकर और बहकाकर आतंकी बना रहा था. सवाल है कि क्या घाटी से हिजबुल का खात्मा होगा, क्या आतंक फ्री होगा कश्मीर? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल.