घाटी में हमारे जवानों ने आतंकियों के आका रियाज नायकू को मार गिराया तो उसको समर्थन देने वाले, उसको छिपाकर रखने वाले, उसको इतने दिनों तक बचने में मदद करने वाले बौखला गए. पत्थरबाजों ने हमारे जवानों पर हमला किया, लेकिन हमारे जवानों ने भी तय कर रखा है- तुम पत्थर बरसाओगे, हम आतंकी मार गिराएंगे. इसी पर आज का हल्ला बोल.