देश के मशहूर योग गुरु बाबा रामदेव ने आजतक के खास कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में राष्ट्रवाद, पुलवामा हमले, पाकिस्तान की जमीन से संचालित आतंकवाद और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. कांग्रेस के चौकीदार चोर है नारे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितने लोग गालियां देंगे वह उनके लिए आशीर्वाद का काम करेंगी. साथ ही योग गुरु ने कहा कि मोदी ने वोट बैंक नहीं देश के लिए किया काम है. देखें पूरा वीडियो.
In a freewheeling conversation with Aaj Tak, Yoga Guru Ramdev talks about nationalism, Pulwama terror attack, Balakot airstrike, Pakistan sponsored terrorism, chowkidar campaign and several other topics. When asked about the Chowkidar Chor hai remarks by Congress, he said whosoever will abuse PM Modi it will wors as blessings for him. He also said that PM Modi did not work for the vote bank but for the nation. Watch this video for more details.