मोदी सरकार ने अपने आंकड़ों से अच्छे दिन की तस्वीर दिखाना शुरु कर दिया है. जो वादा लोकसभा चुनाव से पहले किया गया था. उसे पूरा करने के आंकड़े विधानसभा चुनाव से पहले आने लगे हैं. क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है या फिर एक सोचा समझा प्लान. क्या ये मोदी सरकारी की अच्छी किस्मत है. या फिर मोदी सरकार का अच्छा काम .. यही है आज हल्ला बोल में हमारा सबसे बड़ा सवाल
Halla bol special episode on maharastra and haryana election