कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. भारत में आज कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. आज 60 मामले सामने आए हैं जिसके बाद आंकड़ा 310 तक पहुंच गया है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन भी किया जा सकता हैं. वहीं केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर एतिहात बरत रही हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 22 मार्च यानी कल सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. आज हम आपको बताएंगे कैसे कोरोना में अफवाह से दूर रहें, 15 ऐसे सवाल जो कोरोना से बचने के लिए बेहद जरूरी हैं जिनका जवाब हमारे एक्सपर्ट देंगे. देखिए चित्रा त्रिपाठी के साथ दंगल.