सीमा सुरक्षा बल के कॉन्सटेबल तेज बहादुर यादव द्वारा बटालियन के भीतर खराब भोजन को लेकर फेसबुक पर डाली गई तस्वीर और वीडियो पर खासा बवाल खड़ा होे गया है. एक तरफ जहां उसे दागदार बताते हुए कहा जा रहा है कि साल 2010 में उसके कोर्ट मार्शल तक की नौबत आ गई थी. वहीं जवान द्वारा डाली गई तस्वीरें और वीडियो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. जवान द्वारा डाले गए फेसबुक वीडियो के बाद से उस पर उस वीडियो को हटाने का भी दबाव बनाया जा रहा है. वहीं जवान का कहना है कि उसके साथी जवान वीडियो अपलोड करने से बहुत खुश हैं. उसे उसकी नौकरी खोने का डर नहीं है. उसने जो दिखाया है, वही सच्चाई है. आज हल्लाबोल में जवान तेजबहादुर का यही वीडियो बहस का मुद्दा रहा. सेना के पूर्व अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञों ने इस पर अपना पक्ष रखा और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातें कहीं. देखें हल्लाबोल की विशेष पेशकश...