हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को किस तरह आगाह किया है. इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में स्पष्ट रूप से कहा है कि जाधव को बचाने के लिए सरकार 'परिपाटी से हटकर' भी कदम उठाएगी.देखें कि कुलभूषण की गिरफ्तारी और सजा-ए-मौत पर पाकिस्तान क्या कह रहा है. वहीं भारत के राजनेता और सरकार कुलभूषण को वापस लाने के लिए किस तरह प्रयास कर रही है. कैसे कुलभूषम की जान बचाने के लिए भारत आउट ऑफ वे तक जाएगा.