देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिनों हुए उपचुनाव के रिजल्ट आज जारी हुए. इन सारे उपचुनावों में सबकी नजर दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट पर भी थी. यह AAP की सीट थी और जरनैल सिंह के पंजाब में चुनाव लड़ने जाने की वजह से सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर जहां बीजेपी जीती. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. इस सीट पर AAP जमानत तक न बचा सकी. हल्लाबोल कार्यक्रम में आज राजौरी गार्डन पर विश्लेषण देखिए कि आखिर किन वजहों से AAP हारी. बीजेपी ने जीत हासिल की और कांग्रेस दूसरे नंबर पर पहुंच गई और इसका एमसीडी चुनाव पर क्या असर होगा.