उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 325 सीटों के रूप में प्रचंड बहुमत मिला है. इसके बाद से बीजेपी के भीतर और सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री पद पर अब तक सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व जहां इस मसले पर चुप्पी साधे हुए है. वहीं प्रदेश में अलग-अलग सेक्शन से लॉबिइंग जारी है. इस बीच आज तक की टीम भी लखनऊ जा पहुंची और सियासी गर्माहट को भांपने की कोशिश की. देखें हल्लाबोल...