scorecardresearch
 
Advertisement

हल्लाबोल: क्या कश्मीर में सेना की सख्ती से लौटेगा अमन-चैन?

हल्लाबोल: क्या कश्मीर में सेना की सख्ती से लौटेगा अमन-चैन?

कश्मीर में एक बार फिर से पत्थरबाजी का दौर लौटता नजर आ रहा है. इसी बीच भारत के नवनियुक्त आर्मी चीफ की ओर से एक ऐसा बयान आया है जिस पर चारों तरफ से सियासी तलवारें खींच गई हैं. अलग-अलग पार्टी, संगठन और नेता अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. कश्मीर के भीतर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हल्लाबोल में देखिए कि सामरिक विशेषज्ञ, अलगाववादी नेतृत्व और अलग-अलग पार्टियों से ताल्लुकात रखने वाले लोग क्या कहते हैं. वे कश्मीर के भीतर शांति और चैन-सुख के लिए क्या चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement