हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि इराक के मोसुल और बादुश में जब भारत के 39 मजदूर लापता हुए तो भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने क्या कहा? वहीं आज तक की जांचपड़ताल में क्या-कुछ सामने आया? आज तक के संवाददाता ने वहां क्या पाया? आखिर सुषमा स्वराज द्वारा तमाम भारतीयों के सुरक्षित होने का आधार क्या है? आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुषमा स्वराज द्वारा कही गई बातों पर ही अपनी मुहर लगाई है. ऐसे में जब मोसुल से लापता 39 भारतीयों का परिवार अपने सदस्यों के सकुशल वापसी की मांग कर रहा है. वहीं अलग-अलग पार्टियों के प्रवक्ता बीजेपी पर इस मामले में अनावश्यक राजनीति की बात कह रहे हैं. जानें सरकार के नुमाइंदे और विपक्ष इस मसले पर क्या कह रहे हैं? देखें वीडियो...