scorecardresearch
 
Advertisement

हल्लाबोल: सीएम चुस्त यूपी दुरुस्त!

हल्लाबोल: सीएम चुस्त यूपी दुरुस्त!

हल्लाबोल की खास पेशकश में देखिए कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से सीएम कैसे औचक दौरे कर रहे हैं. एंटी रोमियो दस्ता कैसे एकदम से सक्रिय हो गया है. मनचलों की धरपकड़ हो रही है और इससे आमजन भी परेशान हो रहे हैं. किस तरह अवैध बूचड़खाने बंद हो रहे हैं और दूसरी पार्टियां इसमें धर्म का एंगल खोज रही हैं. साथ ही लाइसेंस लेने के लिए सरकार की ओर से थोड़ा समय मांग रही हैं.

Advertisement
Advertisement