scorecardresearch
 
Advertisement

हल्लाबोल: अयोध्या कांड के बाद विनय कटियार का सुंदर कांड

हल्लाबोल: अयोध्या कांड के बाद विनय कटियार का सुंदर कांड

भाजपा सांसद व नेता विनय कटियार ने बयान दिया कि प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.' उन्होंने कहा, 'जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है. वह उनसे कहीं ज्यादा अच्छा भाषण देती हैं.'कांग्रेस प्रवक्‍ता शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपी हमेशा से महिलाविरोधी पार्टी रही है. आप विनय कटियार की बात को मत टालिए. आप सीधे कहिए कि कटियार ने जो कहा है वो गलत कहा है. पात्रा से उन्‍होंने कहा कि आपको मुंह खोलकर कटियार की बातों पर माफी मांगनी चाहिए.जदयू महासचिव केसी त्‍यागी का कहना है कि शरद यादव के बयान का गलत मतलब निकाला गया है. यदि उनके बयान से कोई आहत है तो मैं पार्टी की तरफ से खेद जताता हूं.सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की रंजना कुमारी का कहना है कि अच्‍छा तो ये होता ये सभी मिलकर तय करें कि ऐसे लोगों को राजनीति में बर्दाश्‍त नहीं करना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि महिला का शरीर एक वस्‍तु तो नहीं है जिसे आप इज्‍जत से तौलें.

Advertisement
Advertisement