हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम समाज की लड़कियां व महिलाएं कैसे मुखर हो रही हैं. कैसे वो अपने हक और हकूक के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. इस मुद्दे पर शाह बानो से लेकर शायरा बानो तक की अनवरत लड़ाई जारी है. बुर्का पहने मुस्लिम महिलाएं गैरबराबरी और तलाक जैसी समाजी कानून को खत्म करने की वकालत कर रही हैं. सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के बाद से मुस्लिम समाज की महिलाएं भी इस इंतजार में हैं कि आखिर ये बेड़ियां कैसे टूटेंगी.