ह्ल्लाबोल के खास कार्यक्रम में देखिए कि कभी पूजनीय रही गाय एक सियासी जानवर बन गई है. कैसे राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की बात कही है. इसके साथ ही देखें कि बीफबैन पर लाई गई अधिसूचना पर कैसे पूरे देश में सियासी जंग छिड़ गई है. कैसे गोरक्षा के नाम पर पूरे देश में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है. इसी सियासत और बीफबैन पर देश की अलग-अलग पार्टियां क्या कह रही हैं. सुप्रीम कोर्ट गोकशी को लेकर क्या कह रहा है. देखें वीडियो...