scorecardresearch
 
Advertisement

हल्लाबोल: गाय सियासी पशु या राष्ट्रीय पशु?

हल्लाबोल: गाय सियासी पशु या राष्ट्रीय पशु?

हल्लाबोल की खास पेशकश में देखिए के राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु बनाए जाने की टिप्पणी करने के बाद सियासत फिर से तेज हो गई है. गाय जो पहले से ही विवादों के केन्द्र में है. गाय जिसे पहले से ही सियासी जानवर माना जा रहा है. हाईकोर्ट के जस्टिस ने इस मामले में आजीवन कारावास देने की भी बात कही है. वे गंगा की तर्ज पर उन्हें भी पहचान देने की बात कह रहे हैं. देखें आखिर यह बहस किधर जा रही है. बीजेपी, आरएसएस एवं दूसरे दलों के प्रवक्ता इस पर क्या कह रहे हैं. देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement