हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि बीते कई माह में पाकिस्तान की सेना और आतंकियों द्वारा भारतीय सेना के नौजवानों पर कायराने और बर्बरतापूर्ण हिंसा पर देश किस कदर आक्रोषित हैं. वहीं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पीएम मोदी से गन की बात करने के आग्रह पर राजनीतिक पार्टियां क्या राय रखती हैं. भारतीय सेना और सियासतदां इस समस्या से निपटने के लिए किस तरह तैयार हैं और तत्कालीन सरकार की चुप्पी क्यों हर किसी को खल रही है. देखें हल्लाबोल...