हल्लाबोल के स्पेशल एपिसोड में देखें कि जापान के पीएम शिंजो आबे जब भारत (अहमदाबाद) के दौरे पर आए. तो पीएम मोदी उन्हें साबरमती आश्रम ले जाने के बाद सीदी सैय्यद मस्जिद ले गए. पीएम मोदी के सीदी मस्जिद जाने को लेकर फिर से सियासी पार्टियां आपस में उलझ गई हैं. नरेन्द्र मोदी के मस्जिद प्रवेश के सियासी निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं. देखें इस मुद्दे पर बड़ी और व्यापक बहस...