2019 लोकसभा चुनाव के प्रचार में नेताओं की जुबानी मिसाइल से जमकर एक दूसरे पर सर्जिकल स्ट्राइक हो रही है लेकिन इस कतार में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी सबसे आगे खड़े हैं. ना इशारों में ना निशाना साधने वाली बात.अब सीधे सीधे एक दूसरे पर नाम लेकर हमला हो रहा है. आज भी मोदी और राहुल ने एक दूसरे पर प्रहार किया है .गजब का घमासान चल रहा है देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के दो सबसे बड़े नेताओं के बीच. 2019 का महासमऱ अब मैं भी चौकीदार और चौकीदार चोर के सीधे नारों के बीच अपना मुकाम ढूंढ रहा है. चुनावी प्रचार और सियासत पूरी तरह बदल चुकी है जहां दो चेहरों के बीच अब इशारों में भी नहीं बल्कि सीधा वार हो रहा है . ज्यादा जानकारी के लिये देखें वीडियो
In the campaign for the 2019 Lok Sabha elections, there is a surgical strike of words from each side of the leaders, this time, Narendra Modi and Rahul Gandhi are standing against each other. Now they are targeting each other directly and straightforward .War of words is going between the two big leaders of the country. Amid all the slogans like Chowkidar chor hai and chowkidar chor nhi hai, the election propaganda and politics have completely changed. Watch this video.