scorecardresearch
 
Advertisement

'तीन तलाक' पर स्वामी-ओवैसी के बीच 'टक्कर', VIDEO

'तीन तलाक' पर स्वामी-ओवैसी के बीच 'टक्कर', VIDEO

तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने एक नई दलील पेश की है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा पिछले 1400 साल से जारी है. अगर राम का अयोध्या में जन्म होना, आस्था का विषय हो सकता है तो तीन तलाक का मुद्दा क्यों नहीं.कपिल सिब्बल ने कहा कि इस्लाम धर्म ने महिलाओं को काफी पहले ही अधिकार दिये हुए हैं. परिवार और पर्सनल लॉ संविधान के तहत हैं, यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है. सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी ने कहा कि अगर सऊदी अरब, ईरान, इराक, लीबिया, मिस्र और सूडान जैसे देश तीन तलाक जैसे कानून को खत्म कर चुके हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते.

Advertisement
Advertisement