यूपी में बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले सूबे की खराब कानून व्यवस्था को खूब कोसा था. सपा सरकार को गुंडाराज कहने वाली बीजेपी भी सत्ता संभालने के बाद अपराध नियंत्रण में विफल होती दिखाई दे रही है. मथुरा में 2 ज्वेलर्स की हत्या और दुकान में लूट का मामला गरमाया हुआ है. हालात का जायजा के लिए डीजीपी सुलेखान सिंह और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी बुधवार को मथुरा पहुंचे. योगी सरकार को सत्ता में आए करीब 2 महीने का वक्त गुजर चुका है लेकिन अपराधी अभी भी बेलगाम हैं. आए दिन लूट, हत्या और रेप की घटनाएं हो रही है. एक अन्य मामले में लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में 8वीं की छात्रा से चलती कार में तीन लोगों ने गैंगरेप किया. सुबह करीब चार बजे पीड़िता को घर के सामने छोड़कर अपराधी भाग निकले.