आजतक के खास कार्यक्रम ''हल्लाबोल'' के वीकेंड स्पेशल में रिटायर्ड ले.जनरल शंकर प्रसाद ने एंकर की कुर्सी संभाली है. शंकर प्रसाद भारत-पाक एलओसी पर बटालियन कमांडर थे. वह 1971 की भारत-पाक जंग में फ्रंट लाइन कोर कमांडर रहे. उन्होंने 1989-90 में श्रीलंका गई शांति सेना में अहम भूमिका निभाई.