अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार अभी अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि केस से अभी उबरी भी नहीं थी कि उस पर शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट सामने आ गई है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें और भी बढ़ सकती हैं. उन पर खुद से नजदीकी रखने वाले लोगों की मदद करने के आरोप हैं. ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. हल्लाबोल में देखें कि वे खुद का बचाव किन तर्कों से कर रहे हैं और दूसरे दल उन पर कौन से आरोप लगा रहे हैं.