रविवार की रात, सियासत के सूरमाओं के लिए कयामत की रात होने वाली है, ऐसी रात जो आंखों आंखों में कट जानी है, क्योंकि सबको इंतजार है सोमवार की सुबह का, वो सुबह जिसमें गुजरात का परिणाम लिखा जाना है, वो सुबह जिसमें गुजरात की सत्ता के सिंहासन पर बैठने वाले का नाम तय होगा.