यूपी की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रयागराज की उड़ान रोक दी तो हंगामा खड़ा हो गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे यूपी में सड़क पर उतर आए. कहीं आपस में भिड़ गए तो कहीं धरना देकर बैठ गए. एसपी के एक कार्यकर्ता ने पुलिस को थप्पड़ मार दिया तो पुलिस ने भी जगह जगह जमकर चलाईं लाठियां. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी. इस मुद्दे पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जमकर बयानबाजी हुई.
Uttar pradesh administration today stooped filght of former cm Akhilesh yadav. The issue got attracted many eyeballs on Monday as SP President said that UP govt trying to suppress their democratic rights. Samajwadi party leaders had a tough fight with police personnel. Police had to lathi cahrge in Allahabad. Many sp worker got injured in the tussle. Todays Halla bol is based on this political development.