scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल : क्या हज सब्सिडी पर चोट से यूपी में वोट मिलेगा?

हल्ला बोल : क्या हज सब्सिडी पर चोट से यूपी में वोट मिलेगा?

हर साल सवा लाख से भी ज्यादा हज यात्री भारत से सऊदी अरब की यात्रा करते हैं. उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने इसे खत्म करने की मांग कर सियासी मौसम में नया बवाल खड़ा कर दिया है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस पर सख्त एतराज जताया है, तो वहीं सरकार ने कहा है कि वह ओवैसी की मांग पर विचार करेगी. सवाल है कि क्या हज सब्सिडी पर चोट से उत्तर प्रदेश में वोट मिलेगा...

Advertisement
Advertisement