क्या हाथरस के नाम पर हिंसा भड़काने के लिए इंटरनेशनल साजिश तैयार की गई थी. शायद हां. जांच एजेंसियों को इस बात के सबूत मिल रहे हैं. जांच मे इस बात का खुलासा हो रहा है कि हाथरस के नाम पर दंगे के लिए PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को विदेश से करीब 100 की फंड़िंग की गई थी. 50 करोड़ मॉरीशश के रास्ते और 50 करोड़ खाड़ी देशों से. हाथरस को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस साजिश की बात कर रहे हैं, उसके तार सात समंदर पार से जुड़े हैं. देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.