कहने को हाथरस में इंसाफ की लड़ाई लड़ी जा रही है लेकिन क्या इंसाफ के नाम पर किसी बडी साजिश की तैयारी थी? सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक हाथरस में जातीय दंगा भड़काने की साजिश थी और यही वजह है कि प्रशासन ने रात के अंधेरे में पीडिता का आखिरी संस्कार कर दिया. अब हाथरस की हकीकत क्या यही है या फिर इसमें भी सियासत का सवाल है. क्या हाथरस के बहाने हिंसा की प्लानिंग थी? क्या बेटी के लिए इंसाफ सिर्फ बहाना था, असली मकसद दंभा भड़काना था? कौन है जो यूपी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है? देखिए हल्लाबोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.