हाथरस का गांव की एक बेटी के लिए पूरा देश इंसाफ मांग रहा है. लेकिन हाथरस मामले में सबकुछ ठीक नहीं है. पीड़िता के घर तक किसी को जाने की इजाजत नहीं है. मीडिया को रोका जा रहा है बदसलूकी की जा रही है. गांव की किलाबंदी कर दी गई है. पीड़िता के घर के चारो ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. निर्भया केस में इंसाफ दिलाने वाली वकील सीमा कुशवाहा ने जब पीडिता के घर जाने की कोशिश की तो वहां ड्यूटी पर तैनात प्रशासन के अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. ऐसे में सवाल ये कि आखिर क्या छिपाया जा रहा है. देखें हल्ला बोल.