हाथरस में 121 मौत के बाद प्रसाशन ने भोले बाबा पर मौन धारण कर रखा है. न्यायिक आयोग मामले की जांच कर रहा है. मुख्य आरोपी मधुकर से पूछताछ हो रही है. पुलिस कह रही है कि उसने ही सारी लापरवाही की. सवाल है बाबा पर कोई ऊंगली क्यों नहीं उठ रही? बाबा से कब होगी पूछताछ? देखें हल्ला बोल.