scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: चौथे दौर की बातचीत से सबसे ज्यादा उम्मीद... कब तक टिकेगा कीव!

Russia-Ukraine War: चौथे दौर की बातचीत से सबसे ज्यादा उम्मीद... कब तक टिकेगा कीव!

Russia-Ukraine War: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त यूक्रेन की ओर टिकी हुई है जो पिछले 18 दिनों से रूस के हमले से तार-तार हो रहा है. एक तरफ रूस और यूक्रेन में चौथे दौर की बातचीत पर सहमति की खबर है तो दूसरी ओर रूस आज भी लगातार यूक्रेन के कई शहरो को लहूलुहान कर रहा है. मारियूपोल, इरपिन, वासिलकीव,माइकोलायिव रूस की बमबारी से धुआं धुआं हो रहा है. सबसे बड़ी खबर ये है कि कीव किसी भी वक्त रूसी हमले का सीधा शिकार हो सकता है. राष्ट्रपति जेलेंस्की के सरकारी आवास से पुतिन की फौज महज 30 किलोमीटर दूर है. सवाल है कि आखिर कबतक टिकेगा कीव का किला?

Russia-Ukraine War: As Russia's invasion in Ukraine enters the 18th day, Ukraine's President Volodymyr Zelenskyy said he's open for talks with Russia's Vladimir Putin but only if there is a ceasefire in place. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement