scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है हाईप्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की जीत की तस्वीर?

क्या है हाईप्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की जीत की तस्वीर?

23 मई को किसका होगा राजतिलक? इस सवाल का जवाब जानने के लिए देश के एक अरब 30 करोड़ लोग इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, एक्जिट पोल के नतीजों ने तो साफ-साफ भविष्यवाणी कर दी है कि आएगा तो मोदी ही. वो भी प्रचंड बहुमत के साथ. एक्जिट पोल में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़े उलटफेर की भविष्यवाणी की गई है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी को टीएमसी के बराबर खड़ा दिखाया गया है तो ओडिशा में बीजेपी नवीन पटनायक की BJD की सियासी जमीन खिसकाती दिख रही है. तो वहीं, उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन (NDA) को 62 से 68 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि सपा-बसपा-आरएलडी (SP-BSP-RLD) के गठबंधन को 10 से 16 सीटें और कांग्रेस को 1 से दो सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. देश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों पर राजनीति के दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. आजतक का सटीक एक्जिट पोल इन्ही दिग्गजों की हार-जीत की तस्वीर साफ कर रहा है.

According to Aajtak- Axis My India exit poll suggests that PM Narendra Modi can join the PM office again after elections. In West Bengal and Odisha BJP is gaining unexpected number of seats compared to the prior one. The exit poll indicates that BJP is conquering half of the seats in Bengal and dominates the seat count in Orissa. BJP led NDA can win upto 68 seats out of 80 lok sabha seats in Uttar Pradesh, on the other hand SP-BSP-RLD alliance managed to bag 10 to 16 seats and Congress can take hold on 1 to 2 seats. The reputation of the high profile leaders are on stake. Watch video.

Advertisement
Advertisement