scorecardresearch
 
Advertisement

आसमान से आई आफत, पानी भी नहीं, मचा हाहाकार

आसमान से आई आफत, पानी भी नहीं, मचा हाहाकार

आसमान से इन दिनों ऐसी आफत बरसी है कि चारों तरफ हाहाकार मचा है. दिल्ली ले कर जम्मू तक और बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक चारों तरफ गर्मी से लोग बेहाल हैं. मई के शुरू होते होते सूरज का ऐसा कोप छाया है कि गर्मी से निपटने के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. पानी की किल्लत इस मुश्किल को और गंभीर बना रही है. ऊपर से आग उगलता सूरज और नीचे पानी की बूंद को तरसते लोग, आखिर लोग जिएं कैसे.

Advertisement
Advertisement