योगी सरकार ने यूपी के किसानों को बड़ी राहत देते हुए करीब 86 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है. सत्ता संभालने के 16 दिन बाद हुई योगी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने का फैसला लिया गया है. कर्ज माफी के फैसले से सरकार पर 36 हजार करोड़ का भार पड़ेगा.कैबिनेट बैठक में यांत्रिक बूचड़खानों पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही गाजीपुर में स्टेडियम को लेकर भी चर्चा हुई. सरकार ने किसानों से 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का भी फैसला लिया है.