गुरमीत राम रहीम के हनीप्रीत से रिश्ते को लेकर हर रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब हनीप्रीत का जिम ट्रेनर और एक साथी साध्वी सामने आई हैं, दोनों ने हनीप्रीत को लेकर कई राज खोले. जिम ट्रेनर ने खुलासा किया है कि हनीप्रीत बेबी डॉल बनना चाहती थी, और कई बार वो जिम में ही कमली-कमली गाने पर डांस करने लगती थी. हनीप्रीत की जिम ट्रेनर ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा कि हनीप्रीत उनसे हमेशा जीरो फिगर को लेकर बात करती थी, और वो खुद को इस रूप में देखना चाहती थी. ट्रेनर ने खुलासा किया कि राम रहीम भी कभी-कभी इस जिम में आता था, और हनीप्रीत को लेकर बातें करता था.