5 दिन, 3 सभाएं और 3 मुख्यमंत्रियों की हूटिंग. क्या ये साजिश है या फिर वाकई मोदी की लोकप्रियता है. आखिर क्यों पहली बार आजाद भारत में प्रधानमंत्री की सभाओं का सीएम बायकॉट कर रहे हैं. क्यों शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं विरोधी दलों के मुख्यमंत्री. क्यों मुख्यमंत्रियों को अपने सम्मान को बचाने के लिए चिट्ठी लिखनी पड़ रही है.
hooting in pm's meetings, is this Modi's Popularity or something else