आखिर क्यों नहीं लग रही आतंक पर लगाम. देश में आतंकवादियों की एक और नापाक करतूत सफल रही. एक बार फिर आतंकियों ने हिन्दुस्तान में बेगुनाहों का खून बहाया. कुछ लोगों की नापाक करतूत ने 16 लोगों की जान ले ली. जांच चल रही है, गुनहगारों को ढूंढने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक हिन्दुस्तान की धरती बेगुनाहों के लहू से लाल होती रहेगी.